मुजफ्फरनगर भारत विकास परिषद द्वारा नव वर्ष समारोह भव्य आयोजन

मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा द्वारा नव वर्ष का भव्य कार्यक्रम गांधी कॉलोनी स्थित प्रिंस पार्टी हॉल में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अंकुर दुआ जी थे। शुभारंभ शाखा अध्यक्ष श्री संजय मिश्रा और सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम के साथ हुआ।

कार्यक्रम “आज की शाम संगीत के नाम” के अंतर्गत, रेशु गुप्ता जी ने किशोर कुमार के गीतों की मधुर प्रस्तुति दी। आशीष जी ने “एक प्यार का नगमा है” गीत की धुन वायलिन पर बजाकर समां बांधा, जिसे कार्यक्रम संचालिका डॉ. अंजलि गर्ग ने गुनगुनाया। डॉ. रीतू रानी ने भारतीय संस्कृति पर कविता के माध्यम से प्रकाश डाला। वृतिका पंडित, श्रेयांसी शर्मा, और नंदिता अग्रवाल ने भी अपनी कविताओं से माहौल को संवारा।

छोटी बच्ची आराध्या गुप्ता ने “दिल हो छोटा सा” पर नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया। मोहनलाल जी ने अपने चुटकुलों से मनोरंजन किया, और वीरेंद्र अग्रवाल जी ने “चदरिया झीनी रे झीनी” गीत सुनाया। सुनीता शाह ने बंगाली गीत “एकला चलो रे” को अपनी आवाज दी।

कार्यक्रम का मुख्य आयोजन रेशु गुप्ता और डॉ. बीके आत्रेय जी ने किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति सपरिवार उपस्थित रहे। आयोजन की सफलता में सचिव नवनीत गुप्ता और कोषाध्यक्ष नीरज सिंघल का विशेष योगदान रहा। अंत में शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन और अध्यक्ष संजय मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मुजफ्फरनगर की शान गुड़ और शक्कर मिष्ठान भेंटस्वरूप वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट भोजन के साथ हुआ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts