जयपुर : पुलिस मुख्यालय में नववर्ष मिलन समारोह आयोजित,

जयपुर में पुलिस मुख्यालय में नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थान के महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके योगदान की सराहना की।

डीजीपी साहू ने पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सभी को मेहनत और लगन से कार्य करना चाहिए। उन्होंने 2024 में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और अपराध रोकने के लिए ठोस प्रयास जारी रखने का आह्वान किया।इस समारोह में पुलिस विभाग के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश, हेमंत प्रियदर्शी, गोविंद गुप्ता, संजय अग्रवाल और अन्य अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस शामिल थे, ने भी शिरकत की। साथ ही, पुलिस मुख्यालय के कर्मियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और नववर्ष का स्वागत किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts