Search
Close this search box.

नवनियुक्त थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक! 

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

पुरक़ाज़ी। थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आने वाले ईद उल अज़हा त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें थाना प्रभारी सुनील कसाना ने सभी लोगों को मिलजुल शांतिपूर्ण तरीके से एवं भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाने की बात कही गई।

साथ में यह भी समझाया कि ईद उल अज़हा त्यौहार पर क़ुर्बानी की वीडियो शेयर ना करे! और क़ुर्बानी का बचा अवशेष को मिट्टी में दबा दे! क़ुर्बानी के ख़ून को नाली में ना बहाए! और कुछ ऐसा न करे जिससे कि अन्य दूसरे धर्म के लोगों को परेशानी हो! इस दोरान थाना प्रभारी सुनील कसाना ने सभी लोगों से सुझाव भी मांगे।शहर क़ाज़ी तनमीक अहमद , भारती खुल्लर, हरिराम सक्सेना, मेम्बर मोहम्मद इस्तख़ार,पूर्व प्रधान फ़ैयाज़,हाजी इरफ़ान,हाफ़िज़ मुर्तज़ा,विशाल चौधरी ,प्रधान हरिओम त्यागी,रविंद्र चौधरी प्रधान ,चुन्नू किया।मोहम्मद नोसाद, कारी मोहम्मद जाबिर, मुज़फ़्फ़र अली, हाफ़िज़ मेराजुल हसन, आदि गणमान्य लोग शामिल रहे!

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts