भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुजफ्फरनगर। इंटर विज्ञान वर्ग की छात्रा निधि मनोज कुमार ने जिले में 94.80% अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इंटर विज्ञान वर्ग में ही वंशिका मूलचंद ने जनपद में 90.2% अंक लेकर11वां स्थान प्राप्त कर हम सब का गौरव बढ़ाया है। हाई स्कूल में देवांशी वर्मा 90.33% के साथ विद्यालय का नाम रोशन कर चुकी है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर सविता सिंह ने इस अवसर पर अपने समस्त विद्यालय परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देते हुए अपनी शिक्षिकाओं का विशेष आभार प्रकट किया है कि उनकी मेहनत और लगन से आज विद्यालय अपना नाम जनपद में दर्ज कर चुका है। प्रधानाचार्या जी ने यह भी बताया कि विद्यालय का हाई स्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने छात्राओं को भी उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। सभी उत्तीर्ण छात्राओं को जिन्होंने परीक्षा में 75% से भी अधिक अंक प्राप्त किये, विद्यालय में उन सभी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में मीडिया कर्मियों के द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानाचार्या जी एवं शिक्षिकाओं के साथ फोटो खींचे गए और प्रधानाचार्या जी ने विद्यालय की शिक्षिकाओं और उनकी लगन और मेहनत का अत्यंत आभार प्रकट किया और भविष्य में हम और हमारा विद्यालय और ऊंचाइयों पर पहुंचे इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री आकाश कुमार जी ने प्रधानाचार्या डॉ सविता सिंह सहित विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं को उनकी मेहनत और लगन के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।