Search
Close this search box.

खिलखिलाते हुए ननिहाल आई निहारिका… कफन में लिपटकर गई लाश; पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा

शाहजहांपुर में मां के साथ नानी के घर आई शिवम कुमार की छह माह की बेटी निहारिका की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। पिता के मुताबिक उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी।उसने पत्नी, सास-ससुर व साले पर हत्या का आरोप लगाया है।सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव उल्लिया निवासी शिवम कुमार की पत्नी राजबेटी होली से पहले अपनी छह महीने की बेटी को लेकर 21 मार्च को बंडा के सिंगहापुर पनई स्थित मायके आई थी। इस बीच उसने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बंडा थाने में तहरीर दी थी।

शवम के अनुसार, मंगलवार की सुबह दस बजे साले चंद्रपाल ने कॉल कर बेटी निहारिका की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी। कुछ देर के बाद उसकी मौत की सूचना दी। दोपहर तीन बजे ससुराल पहुंचे शिवम को बेटी के गले में नीले निशान मिलने पर शक हुआ। उसकी सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार देर शाम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। सीओ पुवायां पंकज पंत ने बताया कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

ननिहाल में छह माह की बच्ची की गला घोंटकर हत्या

शाहजहांपुर के सिंधौली के उल्लिया गांव के रहने वाले शिवम का विवाह करीब दो साल पहले राजबेटी के साथ हुआ था। दंपती में शुरुआत से ही अनबन रहती थी। बेटी के जन्म के बाद भी रिश्तों में खटास कम नहीं हुई। होली से पहले उसकी बेटी निहारिका खिलखिलाते हुए नानी के घर पहुंची। उसकी हत्या के बाद बुधवार को कफन में लिपटा मासूम का शव पहुंचा तो परिजन के साथ गांव वाले भी रो पड़े।

खेतीबाड़ी करने वाला शिवम कुमार की ससुरालियों से भी ज्यादा बात नहीं होती थी। आरोप है कि साले चंद्रपाल ने पूर्व में उसे मारने की धमकी दी थी। इसके बाद उसने ससुराल जाना बंद कर दिया था। शिवम ने बताया कि मायके आने के दो दिन के बाद राजबेटी ने बंडा थाने में उसके खिलाफ मारपीट की तहरीर दे दी थी।

पुलिस ने उसे कॉल कर दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए बुलाया था, पर वह गया नहीं था। मंगलवार को बंडा थाने में उसे बुलाया गया था। वह थाने जाने की तैयारी कर रहा था, तभी साले चंद्रपाल ने कॉल कर बेटी निहारिका की तबीयत खराब होने की सूचना दी।

शिवम ने अस्पताल में दिखाने को कहा। इसके बाद कॉल कट गई। कुछ देर के बाद चंद्रपाल ने दोबारा से कॉल कर बेटी की हार्ट अटैक से मौत होना बताया, तब शिवम अपने परिवार के सदस्यों के साथ ससुराल में पहुंचा।

मां की गोद में मृत अवस्था में मिली बेटी

करीब तीन बजे शिवम ससुराल में पहुंचा तो मां की गोद में निहारिका मृत अवस्था में मिली। उसके गले में निशान देखकर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी राकेश मौर्या पुलिस बल के साथ पहुंचे और फोरेंसिक टीम भी बुलाई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के साथ ननिहाल पक्ष का कोई व्यक्ति भी नहीं आया।

सिर में हल्की चोट भी मिली

गले को रस्सी या चुनरी से घोंटने के साथ ही सिर में हल्की चोट भी लगी है। शुरुआत में संदिग्ध हालात में मौत मान रही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर का इंतजार कर रही है। शिवम ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाने में तहरीर देगा।

मासूम को मौत के घाट उतार दिया, नहीं कांपे हाथ:शिवम की मासूम बेटी निहारिका का गला घोंटने वालों के हाथ भी नहीं कांपे। शिवम ने बताया कि सास, ससुर, पत्नी व साला चंद्रपाल लगातार दबाव बनाने का प्रयास करते थे। उन्हीं लोगों ने बेटी की हत्या कर दी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts