Search
Close this search box.

अम्बेडकरनगर: स्कूल व कोचिंग सेंटरों की जांच करेंगे नौ नोडल अफसर

अंबेडकरनगर। नया शिक्षासत्र प्रारंभ होते ही बगैर मान्यता के संचालित स्कूलों व कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई को लेकर डीआईओएस कार्यालय अलर्ट मोड में आ गया है। ऐसे विद्यालयों व कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए नौ नोडल अधिकारी को नामित किया गया है।शासन ने ने सख्त निर्देश जारी करते करते हुए जिम्मेदारों को निर्देशित किया है कि ऐसे विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिनकी मान्यता नहीं है। इसके अलावा बगैर पंजीकरण के संचालित कोचिंग सेंटरों पर भी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। इस पर डीआईओएस कार्यालय सक्रिय हो गया है।
डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि बगैर मान्यता संचालित स्कूल व कोचिंग सेंटर के चिह्नांकन व कार्रवाई के लिए नौ नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। इनके द्वारा अभियान चलाकर ऐसे विद्यालयों व कोचिंग सेंटरों को चिह्नित किया जाएगा। जांच टीम में शामिल सदस्यों ने विद्यालयों की जांच शुरू भी कर दी है। मौजूदा सत्र में ऐसे किसी भी संस्थान का संचालन नहीं होने दिया जाएगा, जिनके पास मान्यता या वैध कागजात नहीं हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts