मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान “नो हेलमेट नो हाईवे” तथा कोहरे के मद्देनज़र बढ़ते सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए जीनस पेपर एंड बोर्ड्स लिमिटेड की ओर से बीबीपुर पुलिस चौकी के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों, वाहन चालकों और आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं को रोकने में सामूहिक सहभागिता सुनिश्चित करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाकर किया गया। शपथ के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हेलमेट पहनना, गति सीमा का पालन करना और यातायात नियमों का सम्मान करना केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। कार्यक्रम के दौरान कारखाने में आने-जाने वाले सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए, जिससे कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति में वाहन आसानी से नजर आ सकें और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।
इस अवसर पर इकाई प्रमुख चंद्रेश गुप्ता, डायरेक्टर जी सी कोठारी और बीबीपुर पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश कौशिक ने कर्मचारियों एवं वाहन चालकों को संबोधित किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा है। यदि हम सभी यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करें, तो अधिकांश दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट के प्रयोग, ओवरस्पीडिंग से बचने और कोहरे के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की। साथ ही प्रशासन द्वारा चलाई जा रही सड़क सुरक्षा मुहिम को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए सभी से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई।
कार्यक्रम में मुरादाबाद यूनिट के महाप्रबंधक (एचआर) असरार अहमद, वेलफेयर ऑफिसर रोहित यादव, एचआर ऑफिसर उमेश कुमार, दीपांशु शर्मा, अंकित शर्मा, शोएब, सुरक्षा अधिकारी केके पांडे, फायर सेफ्टी ऑफिसर गोपीचंद, सेफ्टी सुपरवाइजर कोमल सिंह, सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और वाहन चालक उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे, ताकि सड़कें सुरक्षित बन सकें और हर व्यक्ति सुरक्षित घर पहुंच सके।
















