भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक नें कचहरी परिसर स्तिथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। किसान यूनियन का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार किसानों के नलकूपों पर चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है तो वहीं जनपद में अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है। यूनियन की मांग है की जब तक चोरी की घटनाएं कारित करने वाला गैंग गिरफ्तार नहीं होता तब तक धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।
भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने मुजफ्फरनगर पुलिस पर आरोप लगाया कि पिछले कई महीनों से किसानों की ट्यूबवेल पर चोरी की घटनाएं बड़ी है। तो वहीं मुजफ्फरनगर में भी आपराधिक घटनाए हुई है। उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर किसान की नलकूप पर चोरी हो जाती है तो पुलिस किसान की प्राथमिक भी दर्ज नहीं करती है। और चोरी की घटनाओं का खुलासा भी नहीं किया गया है।भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष अंकित चौधरी कहा कि हमारी सिर्फ एक सूत्रीय मांग है पुलिस प्रशासन नलकूप से चोरी करने वाले गिरहो को गिरफ्तार कर जेल भेज दे। जब तक पुलिस प्रशासन नलकूप से सामान चोरी करने वाले गिरहों का भंडाफोड़ नहीं करेगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।