नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी ट्रेन से टक्कर हो गई थी। ये ट्रेन सियालदाह जा रही थी। इस घटना में पैसेंजर ट्रेन के गार्ड और मालगाड़ी के लोको पायलट अनिल कुमार समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी।दार्जिलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी ट्रेन से टक्कर हो गई थी. इसमें पैसेंजर ट्रेन के गार्ड और मालगाड़ी के लोको पायलट अनिल कुमार समेत 10 लोगों की मौत हुई थी. बता दें, CCRS की रिपोर्ट में लोको पायलट को 17 जून को हुए हादसे के लिए दोषी नहीं पाया है. इस पर अनिल कुमार की पत्नी ने कहा कि हमें खुशी है कि रेलवे ने उचित जांच की और उन्हें निर्दोष पाया, अब उनकी आत्मा को शांति मिलेगी.

















