बाराबंकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले अफसरों ने संभाली कमान

बाराबंकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन और पुलिस महकमे ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व अयोध्या मंडलायुक्त राजेश कुमार तथा अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर स्थित कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। अधिकारियों की इस उच्चस्तरीय टीम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, यातायात प्लान और भीड़ प्रबंधन से संबंधित तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुव्यवस्थित और मानकों के अनुरूप होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों के साथ-साथ उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही, आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस और फायर सर्विस जैसे प्रमुख संसाधनों को तैयार रखने पर जोर दिया। आईजी ने सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं की पड़ताल करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश न रहे। उन्होंने स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने और हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने मंडलायुक्त और आईजी को जिले स्तर पर की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से कार्यक्रम स्थल पर उचित साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, मंच निर्माण, पार्किंग सिस्टम और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त इंतज़ाम किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल, यातायात व्यवस्था और निगरानी तंत्र को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, ड्रोन निगरानी और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की स्पष्ट ड्यूटी चार्ट तैयार किया गया है।

उधर, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है। विभागीय अधिकारियों से लेकर स्थानीय पुलिस तक, सभी विभाग समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। ग्रामीणों में भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि उम्मीद है कि इस दौरे में क्षेत्र के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर घोषणाएं अथवा समीक्षा हो सकती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस दोनों ही पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts