Search
Close this search box.

अधिक लोगों को होम स्टे में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करें अधिकारीः राज्यपाल

नैनीताल।उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मंगलवार को नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने मुक्तेश्वर स्थित सरगाखेत में एक होम स्टे का भ्रमण किया और वहां स्थानीय उत्पादों की भी जानकारी ली।इस दौरान राज्यपाल ने स्थानीय होटल और होम स्टे संचालकों से उनके व्यवसाय में आ रही चुनौतियों और समस्याओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पानी और क्षेत्र के फल पट्टी होने के दृष्टिगत आसपास मंडी नहीं होने के कारण हल्द्वानी जाने की समस्या बतायी और क्षेत्र में मंडी की शाखा खोलने का अनुरोध किया। इसके अलावा लोगों ने आसपास की लिंक रोड की मरम्मत के लिए भी अनुरोध किया।

राज्यपाल ने सभी समस्याओं के उचित समाधान का आश्वासन दिया। राज्यपाल ने कहा कि मुक्तेश्वर का यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यहां वर्ष भर पर्यटकों की आमद रहती है, इसके मद्देनजर इस क्षेत्र में अधिक से अधिक सुविधाएं दिए जाने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होम स्टे के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। होम स्टे योजना पलायन रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को होम स्टे में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ अशोक कुमार पांडेय, एसडीएम कृष्ण नाथ गोस्वामी, पर्यटन अधिकारी अतुल उप्रेती और होम स्टे संचालक दिलाबर सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts