बुढ़ाना: गैंगरेप और हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बुआना की रहने वाली प्रियंका पाल को उसके जीजा आशीष ने दो दोस्तों की मदद से अगवा कर लिया। तीनों आरोपी उसे मेरठ के जंगल में ले गए, जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पकड़े जाने के डर से युवती की हत्या कर शव को जला दिया।पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मुख्य आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर अपराध कबूल किया और पुलिस को प्रियंका के अधजले अवशेष भी बरामद कराए।फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को बीती रात सफलता मिली। सीओ गजेंद्र पाल सिंह के निर्देश पर कोतवाल आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शुभम पुत्र पीतम निवासी ग्राम मंढियाई उर्फ कमरूद्दीननगर सरधना को गोली मारकर दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts