देवशयनी एकादशी पर बूढ़े जगन्नाथ जी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, महा आरती में गूंजे जयकारे

अलवर जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र में स्थित प्राचीन और पौराणिक श्री जगन्नाथ मंदिर, जो पुराना कटला में स्थित है, वहां देवशयनी एकादशी के अवसर पर रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने बूढ़े जगन्नाथ जी के दर्शन किए और नारियल, श्रीफल अर्पित कर मनोकामनाएं मांगीं। मंदिर के पुजारी देवेंद्र शर्मा द्वारा भगवान को दोपहर में भोग अर्पित किया गया, इसके पश्चात भक्तों के साथ महा आरती की गई। इस आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने सुखसमृद्धि की कामना करते हुए बूढ़े जगन्नाथ जी के जयकारे लगाए। विशेष बात यह रही कि श्रद्धालु अपने परिवार और बच्चों के साथ पहुंचे, जिससे वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना सजीव हो उठी। भक्तों ने जिस प्रकार अपने घर के बुजुर्गों का मान करते हैं, उसी श्रद्धा से बूढ़े जगन्नाथ जी का सम्मान कर आस्था प्रकट की।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts