मुजफ्फरनगर। सरधना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर निवासी सोनू कश्यप पुत्र सुरेन्द्र कश्यप की जघन्य हत्या के मामले में प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कड़ा रुख अपनाया है। लखनऊ से लौटते ही मंत्री ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया और निरीक्षण भवन, मुजफ्फरनगर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को तलब कर घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से हत्या के कारणों, अब तक की गई कार्रवाई और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस मामले में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त न करने की बात कही। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर और पुलिस अधीक्षक मेरठ विपिन टाडा से भी वार्ता की। बातचीत के दौरान मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
घटना को लेकर मंत्री ने गहरी संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतक सोनू कश्यप के परिजनों से भी दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना देते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।इसके साथ ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक सोनू कश्यप के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सहायता प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत मिले।मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह हत्याकांड अत्यंत निंदनीय है और समाज में भय व असुरक्षा का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश दिया जाना जरूरी है। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी और दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से शांति बनाए रखने और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की।
















