बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर बाह में माल्यार्पण, सामाजिक समानता के प्रतीक को दी श्रद्धांजलि

आगरा जिले की बाह विधानसभा के अंतर्गत नगरपालिका बाह में भारतीय संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता जितेन्द्र कुमार पिप्पल और बनवारी लाल प्रजापति ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

उनके साथ समाजसेवी नरेंद्र कुमार कौशल, अशोक कुमार सेवरिया, पप्पू वाल्मीकि, गजेन्द्र सिंह परमार और नन्दकिशोर सोमेश भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार पिप्पल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए समान अधिकार और सामाजिक समानता सुनिश्चित करने के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने किसानों, श्रमिकों, समाज के कमजोर वर्गों और महिलाओं के अधिकारों के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया, जो अविस्मरणीय है। बाबा साहेब के विचार और कार्य हमेशा समाज को प्रेरित करते रहेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts