स्व. रामशरण दास गुर्जर की जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, 2027 में अखिलेश को सीएम बनाने का लिया संकल्प

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के आजीवन प्रदेश अध्यक्ष रहे स्वर्गीय चौधरी रामशरण दास गुर्जर की जयंती के अवसर पर जिला कार्यालय, अंबाला रोड पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनके सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने की। उन्होंने कहा कि रामशरण दास जी सामाजिक न्याय, समरसता और समाजवाद के सच्चे योद्धा थे। लोहिया की विचारधारा से राजनीति की शुरुआत करने वाले रामशरण दास जी ने अंत तक समाजवाद के पथ पर चलकर नई पीढ़ी के लिए वैचारिक प्रतिबद्धता और दलीय निष्ठा की मिसाल कायम की।

पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी सलीम अख्तर और नकुड़ विधानसभा अध्यक्ष संदीप सैनी ने उनके राजनीतिक योगदान को याद करते हुए बताया कि इंदिरा गांधी के खिलाफ लोकबंधु राजनारायण की ऐतिहासिक जीत में रामशरण दास की गवाही निर्णायक साबित हुई थी। वे कभी भी अन्याय के आगे नहीं झुके और ना ही बड़े पदों के लालच में अपने मार्ग से डिगे।

प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य रतन यादव और वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल गफूर ने कहा कि उन्होंने आपातकाल में जेल की यातनाएं झेलीं और नेताजी मुलायम सिंह यादव द्वारा समाजवादी पार्टी की स्थापना के समय उन्हें पार्टी का पहला प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। रजत जयंती वर्ष में उनका स्मरण न केवल प्रासंगिक है, बल्कि प्रेरणादायक भी है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने उन्हें अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कि रामशरण दास ने हमेशा वंचित वर्गों को आगे बढ़ाने का कार्य किया, जिसकी जीवंत मिसाल वे स्वयं हैं।

कार्यक्रम में अभिषेक टिंकू अरोड़ा, काशिफ अल्वी, वासिल तोमर, चौधरी जुमला सिंह, विशाल यादव, हसीन कुरैशी, कय्यूम धोबी, वेदपाल पटनी सहित कई समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts