अलवर सांसद खेल उत्सव के नौवें दिन केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का खिलाड़ियों से मिलकर उत्साहवर्धन

अलवर के सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे अलवर सांसद खेल उत्सव के नौवें दिन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनका परिचय लिया। उन्होंने गोविंदगढ़ की टीमों के बीच टॉस भी कराया। सांसद ने खेल मैदान की अधूरी चार दिवारी को सांसद कोटे से पूरा कराने और बेहतर खेल मैदान बनाने के लिए फंड लाने की घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान, रिटायर्ड कंडेक्टर रामदयाल के जेब से 37,000 रुपये चोरी हो जाने से वे बहुत दुखी हुए। इस खेल उत्सव में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 38 युवा टीमों और 2 महिला टीमों सहित कुल 40 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें से 27 टीमें अब तक मुकाबला कर चुकी हैं।

सांसद के स्वागत के लिए कई नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें विधायक सुखवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, और अन्य स्थानीय नेता शामिल थे। सांसद ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और स्टेडियम की विकास योजनाओं का वादा किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts