आबूरोड: वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की शहादत को किया नमन, गुरुसंगत दरबार में भव्य कार्यक्रम आयोजित

आबूरोड में वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुसंगत दरबार गुरुद्वारा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, जिला संयोजक हार्दिक देवासी और मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के रागी ने 1705 में साहिबजादे जोरावर सिंह (7 वर्ष) और फतेह सिंह (5 वर्ष) की अद्वितीय शहादत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुगल सेनापति वजीर खान ने उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य किया, लेकिन उन्होंने अपने धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी।

सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष अशोक चंचलानी ने इन साहसी बाल वीरों की शहादत को याद करते हुए कहा कि जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, उस उम्र में उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए प्राण त्याग दिए। मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत को महत्वपूर्ण बताया।

जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने जानकारी दी कि इस बार गणतंत्र दिवस के बजाय 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में पोस्ट साझा करते हुए बच्चों के दृढ़ संकल्प की सराहना की।इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के अध्यक्ष श्याम संगतानी, पूर्व अध्यक्ष अशोक चंचलानी, महामंत्री राधेश्याम शाक्य, भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री और अन्य स्थानीय नेता, पार्षद एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने साहिबजादों की शहादत को नमन करते हुए इस दिवस को प्रेरणा का स्रोत बताया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts