भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ़्फ़रनगर। रक्षा बंधन पर्व को लेकर बहनों ने खरीदी भाइयों के लिए राखी तो वही रक्षा बंधन पर्व को लेकर रोडवेज ने भी कसी अपनी कमर।रक्षा बंधन का पर्व यानी भाई और बहनों के बीच प्यार अटूट प्यार का रक्षाबंधन पर्व कल यानि सोमवार को बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है,रक्षाबंधन पर्व में कल यानी 1 दिन का समय शेष बचा हुआ है बहने बाजार से खरीदारी कर रही है,शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें रखियो के साथ साथ मिठाइयों से सजी हुई हैं,राखी विक्रेताओं के यहां खरीदारों की भीड़ शुरू हो चुकी है।
बाजार में 20 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक की राखियां है।इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर के भगत सिंह रोड के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी दुकानों पर सुंदर-सुंदर राखियां देखने को दिखाई दे रही है,जहां पर बहनों के द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने हेतु सुंदर-सुंदर व आकर्षक रखियो की जमकर खरीदारी की जा रही है।इसी के साथ-साथ हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा हर वर्ष की बात की इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व को लेकर रोडवेज परिवहन की बसों में बहनों के लिए यातायात की व्यवस्था फ्री की गई है जिससे कि रक्षाबंधन पर्व के दिन बहने अपने भाइयों के घर जाकर उनके कलाईयों पर राखियां बांधे,इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर रोडवेज परिवहन विभाग के द्वारा रोडवेज की अतिरिक्त बसों को रूठ पर लगाया गया है जिससे कि आवागमन बाधित न हो और बहनों को परेशानी न उठानी पड़े,इसी के साथ-साथ सूबे के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों का पालन करते हुए रोडवेज परिवहन विभाग की तरफ से रक्षाबंधन पर्व के दिन विशेष कर बहनों के लिए यातायात व्यवस्था को फ्री भी किया गया है।हम आपको बता दे कि रक्षा बंधन का पर्व यानी भाई और बहनों के बीच एक अटूट प्यार का पर्व है,इस दिन बहने अपने भाइयों के घर जाकर रीति रिवाज के अनुसार उनकी कलाइयों पर अपने प्यार का धागा बांधती है,जिसके पश्चात भाई अपनी बहन की ताउम्र सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाता है