दुकान पर नाम लिखने के आदेश पर बोल जयंत समय है वापस लेना चाहिए आदेश

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर ,दुकान पर नाम लिखने के आदेश पर बोल जयंत समय है वापस लेना चाहिए आदेश भोपा दुकान पर नाम लिखने के आदेश पर खुलकर बोल गए जयंत चौधरी।गाँव युसुफपुर में शहीद लोकेश सहरावत की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय मन्त्री रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी।प्रतिमा अनावरण के बाद बीजेपी के सहयोगी दल RLD के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए पिछले कई दिनों से चले आ कांवड़ मार्ग पर दुकानों पर नाम लिखने के सरकारी आदेश का खुला विरोध किया है। जयंत ने योगी सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की।

जयंत ने यूपी सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा हिंदू मुसलमान की एकता पर बल दिया। जयंत ने कहा की पार्टी अपने स्टैंड पर कायम है।आरएलडी दिल्ली और लखनऊ में बीजेपी के साथ सत्तारूढ़ है। दोनो जगह उनके मंत्री है। जयंत जब यूपी सरकार के फैसले की आलोचना कर रहे थे तब उनके बगल में योगी सरकार के मंत्री अनिल कुमार भी मौजूद थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts