योग दिवस पर कमला नेहरू वाटिका में हुआ समापन, मंत्री कपिल देव ने दिया ‘करो योग रहो निरोग’ का संदेश

मुज़फ्फरनगर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग द्वारा साप्ताहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ इसम पाल के निर्देशन में किया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम “Yoga for One Earth, One Health” निर्धारित की गई है।

जनपद के विभिन्न पार्कों में योग शिविरों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। साप्ताहिक योग कार्यक्रम का समापन कमला नेहरू वाटिका में हुआ, जहां व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने अपनी उपस्थिति और मार्गदर्शन से आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने जनता को ‘करो योग, रहो निरोग’ का संदेश देते हुए नियमित योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

इस अवसर पर आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ रिम्पल चौधरी (योग नोडल अधिकारी), डॉ मानवेन्द्र और योग प्रशिक्षकों की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। योग शिविर में कुल 55 लाभार्थी उपस्थित रहे और योगाभ्यास में भाग लिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts