औरैया जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर अशोक सिंह के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने सत्ती तालाब तकीया निवासी फारुख पुत्र कमरूद्दीन (उम्र लगभग 55 वर्ष) को अवैध रूप से कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक प्लास्टिक की पिपिहा में लगभग 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
इस संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 426/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक तन्मय चौधरी, कांस्टेबल सुरेन्द्र राघव और कांस्टेबल मदन राजपूत की टीम ने अंजाम दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने वाली टीम की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि भविष्य में भी ऐसे अवैध धंधों और अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार सख्ती से अभियान जारी रखा जाए।