शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र में 11 दिसंबर को एक अज्ञात चोर गिरोह ने दिनदहाड़े एक बकरा चोरी कर लिया था। पीड़ित शौकीन निवासी नई घास मंडी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। बकरे की चोरी का मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया, जिसमें बाइक पर सवार दो चोर बकरा चोरी करते दिखाई दिए थे। पुलिस ने जांच शुरू की और एक सप्ताह के भीतर आरोपी सनोवर पुत्र अनवर को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही चोरी किया गया बकरा भी बरामद कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ दो और युवक थे, जिनमें से एक रिकी नामक था और दूसरा बाइक पर सवार था। पुलिस दोनों फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस टीम में एसआई इंद्रसेन, एसआई सुशील कुमार, भगत सिंह भाटी, और अमित कुमार शामिल थे।