वंदे भारत का स्लीपर वर्जन लॉन्च करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.उससे पहले आमलोगों के मन में इस ट्रेन को लेकर काफी सारे सवाल हैं. मसलन इसका किराया कितना होगा? क्या अन्य ट्रेनों की तरह ही इसमें भी कंफर्म के साथ ही आरएसी और वेटिंग टिकट मिलेंगे? किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी? क्या कोटे का भी लाभ मिलेगा? इंडियन रेलवे ने इन सब सवालों का जवाब दे दिया है. रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर कोलकाता-कामाख्या के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भविष्य में चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के किरायों को तय कर दिया है. इसे किलोमीटर के आधार पर तय किया गया है. खास बात यह है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा. RAC या वेटिंग टिकट का प्रावधान नहीं होगा. इसके साथ ही टिकट रिजर्वेशन में कोटे की व्यवस्था को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है.
भारतीय रेलवे ने बहुप्रतीक्षित वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के किराया ढांचे को अधिसूचित कर दिया है. अभी तक इसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे. अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें यात्रियों को सामान्य ट्रेनों में मिलने वाली RAC (रिज़र्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) की सुविधा नहीं मिलेगी. रेलवे बोर्ड के अनुसार, इस ट्रेन में केवल कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे और न्यूनतम किराया 400 किलोमीटर की दूरी के बराबर लिया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने 9 जनवरी को जारी अपने परिपत्र में स्पष्ट किया है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में RAC, वेटिंग लिस्ट या आंशिक रूप से कन्फर्म टिकट की कोई व्यवस्था नहीं होगी. इसका मतलब यह है कि यात्री तभी टिकट ले सकेंगे जब उन्हें पूरी तरह कन्फर्म बर्थ उपलब्ध होगी. बोर्ड के अनुसार, सभी उपलब्ध बर्थ एडवांस रिज़र्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन से ही बुकिंग के लिए खोल दी जाएंगी. यह ट्रेन मौजूदा एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में लगभग तीन घंटे कम समय में यात्रा पूरी करेगी. यह एक ओवरनाइट ट्रेन होगी, जो देर शाम चलकर सुबह गंतव्य पर पहुंचेगी.
| वंदे भारत स्लीपर ट्रेन किराया ढांचा |
| फ्लैट रेट/किलोमीटर | ₹2.4 (3AC), ₹3.1 (2AC), ₹3.8 (1AC) |
| 1 से 400 किलोमीटर तक | ₹960 (3AC), ₹1240 (2AC), ₹1520 (1AC) |
| 401 से 1000 किलोमीटर तक | ₹2400 (3AC), ₹3100 (2AC), ₹3800 (1AC) |
| 1001 से 2000 किलोमीटर तक | ₹4800 (3AC), ₹6200 (2AC), ₹7600 (1AC) |
| 2001 से 3000 किलोमीटर | ₹7200 (3AC), ₹9300 (2AC), ₹11400 (1AC) |
अन्य ट्रेनों से तुलना
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे अधिकारियों बताया कि वंदे भारत स्लीपर का किराया मौजूदा प्रीमियम ट्रेनों से थोड़ा अधिक है. उदाहरण के तौर पर दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में प्रति किमी किराया 3AC में ₹2.10, 2AC में ₹2.85 और 1AC में ₹3.53 है. बता दें कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 थर्ड एसी, चार सेकंड एसी और एक फर्स्ट एसी कोच शामिल है. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के सात जिलों (हावड़ा, हुगली, पूर्व बर्दवान, मुर्शिदाबाद, मालदा, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार) से होकर गुजरेगी. इसके अलावा असम के कामरूप महानगर और बोंगाईगांव में भी इसका ठहराव होगा.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इतनी खास क्यों?
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का नया मानक माना जा रहा है. इसमें एर्गोनॉमिक डिजाइन की बर्थ, बेहतर कुशनिंग, ऑटोमेटिक डोर, उन्नत सस्पेंशन सिस्टम और शोर कम करने की तकनीक दी गई है. ट्रेन में कवच ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी टॉक-बैक सुविधा, डिसइंफेक्टेंट तकनीक और आधुनिक ड्राइवर कैब भी मौजूद है. हालांकि, ट्रेन की अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा तक है, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे फिलहाल 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ही चलाया जाएगा. रेलवे का मानना है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आने वाले समय में राजधानी एक्सप्रेस की तरह लग्ज़री और भरोसेमंद यात्रा का नया प्रतीक बनेगी.
















