अमूल के साथ बिजनेस करने का मौका, जानिए कहां करें आवेदन, कितना मिलेगा कमीशन

खाने-पीने और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामानों की बिक्री हमेशा होती है. डिपार्टमेंटल स्टोर या किराना दुकान सालभर चलती हैं. रोजमर्रा की चीजों में दूध एक अहम उत्पाद है.क्योंकि, लोगों की हर सुबह दूध और चाय के साथ होती है. देश में दूध की बिक्री के मामले में अमूल एक बड़ा नाम है. अमूल मिल्क प्रोडक्ट सेल करने के लिए फ्रेंजाइजी देता है. सीधे शब्दों में कहें तो अमूल अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आम लोगों को स्टोर खोलने की अनुमति देता है. अमूल के साथ बिजनेस (Business Idea Amul Franchise) करने का एक फायदा ये है कि कंपनी आपसे मुनाफे में हिस्सेदारी नहीं मांगती है. दूसरा अमूल आपको कमीशन पर सामान उपलब्ध कराता है. ऐसे में आप जितना सामान बेचेंगे उतना कमीशन कमाएंगे, दूध और उससे संबंधित उत्पाद की डिमांड के चलते बिक्री हमेशा अच्छी होती है. ऐसे में हर महीने कमीशन के तौर पर अच्छी कमाई की जा सकती है.

कैसे लें अमूल की फ्रेंचाइजी

अमूल के साथ बिजनेस करने के लिए 2 तरह की फ्रेंचाइजी मिलती है. इनमें अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क एक फ्रेंजाइजी के तहत आते हैं जबकि दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी में अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर आता है. इन दोनों की लागत अलग-अलग होती है, साथ ही इनकी लिए दुकान का साइज का नियम भी अलग-अलग होता है. अगर आप अमूल आउटलेट लेना चाहते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फीट स्पेस होना चाहिए. वहीं, आइसक्रीम पार्लर के लिए न्यूनतम जगह 300 वर्ग फीट होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी आप अमूल की ऑफिशियल वेबसाइट

 

(https://amul.com/m/amul-franchise-business -opportunity#1) से ले सकते हैं.

अमूल आउटलेट, रेलवे पार्लर और कियोस्क का खर्च अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क की फ्रेंचाइजी लेने के लिए 2 लाख खर्च करने होंगे. इनमें 25,000 ब्रांड सिक्योरिटी, रेनोवेशन के लिए 100000 और उपकरण के लिए 70,000 रुपये की राशि शामिल है. इन तीनों आउटलेट के लिए शॉप की साइज 100-150 स्क्वेयर फीट होनी चाहिए.अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर पर होने वाला खर्च अमूल आइसक्री स्कूपिंग पार्लर खोलने का खर्च 6 लाख रुपये बैठता है. इसमें 50,000 सिक्योरिटी डिपॉजिट, 4 लाख रेनोवेशन का खर्च और डेढ़ लाख रुपये का मशीनरी के लिए देने होंगे.

कितनी होगी कमाई

वैसे तो अमूल आउटलेट कहीं भी हो, लोग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां चले आते हैं. अगर आप अमूल आउटलेट बाजार में प्राइम लोकेशन पर खोलते हैं तो हर महीने की 2 से 3 लाख या उससे ज्यादा हो सकती है. ऐसे में कंपनी से मिले वाले कमीशन से अच्छी कमाई हो जाती है. आउटलेट में रखे मिल्क प्रोडक्ट्स को कंपनी 2.5 से 10 फीसदी के कमीशन पर ऑफर करती है. हालांकि, कमीशन से जुड़े नियम व शर्तों के लिए आपको अमूल से संपर्क करना होगा.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts