महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला पर राज्य की सियासत में घमासान मचा हुआ है. डीजीपी के खिलाफ कांग्रेस के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने भी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले इसके पहले चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग कर चुके हैं कि डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाया जाए. पटोले ने उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे. साथ ही बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम करने का आरोप लगाया था.राज्य में विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में कई अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है, लेकिन कांग्रेस डीजीपी, पुलिस महानिदेशक रश्मी शुक्ला के तबादले को लेकर अड़ंगा लगा रही है.कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग से 20 नवंबर से पहले उनका ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है. कांग्रेस का आरोप है कि वह एक विवादास्पद अधिकारी हैं. प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने रश्मि शुक्ला के तबादले के लिए आयोग को पत्र भेजा है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है कि जब तक वह इस पद पर हैं तब तक राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराना मुश्किल होगा.शिवसेना (उद्धव ठाकरे ) के नेता संजय राऊत ने भी रश्मि शुक्ला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि रश्मि पर विपक्ष के फोन टैपिंग के आरोप है, वो बीजेपी के लिए काम कर रही हैं. विपक्ष के नेताओं को चुन-चुनकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उनको तड़ीपार किया जा रहा है, इसलिए चुनाव आयोग इस पर एक्शन ले और डीजीपी को हटाए. अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष है तो जैसे झारखंड के डीजीपी को हटाया गया. वैसे ही महाराष्ट्र के डीजीपी को हटाया जाएरश्मि शुक्ला हमेशा से ही विपक्षी पार्टी और उसके नेता के निशाने पर रही हैं. पटोले का आरोप है कि उनसे पूछताछ की गई. उन्होंने कहा कि वह विरोधियों के फोन टैपिंग मामले में सक्रिय रूप से शामिल थे. उन्होंने वकालत की कि ऐसे विवादास्पद अधिकारी को उच्च पद से हटा देना चाहिए. कांग्रेस ने सत्ताधारियों की मदद करने का गंभीर आरोप लगाया है. चुनाव आयोग अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
विपक्ष की मांग पर बीजेपी का पलटवार
वहीं, बीजेपी नितेश राणे संजय राऊत के बयान पर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो मर्द बनकर चुनाव लड़ो. चोर की दाढ़ी में तिनका होता है, वैसा ही कुछ है, नहीं डर किस बात का है. उन्हें ऐसे आरोप करने से कुछ होगा नहीं.उन्होंने कहा किरश्मि शुक्ला को सचिन वाजे समझ रखा है. क्या संजय राऊत ने इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे है, क्योंकि उनके पैर के नीचे की जमीन खिसक गई है