शाहपुर। क्षेत्र के गांव सोरम में मंगलवार को एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सरदार भगत सिंह सेवा समिति के तत्वावधान में एवं मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, बेगराजपुर के चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम निवासी राजीव उर्फ बिट्टू पुत्र बलजोर सिंह के घर पर किया गया, जिसमें लगभग 350 से अधिक ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराई।शिविर में नाक-कान-गला रोग, हड्डी रोग, बाल रोग, मेडिसिन सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज से डॉ. साहिल, डॉ. इशिता, डॉ. अमृत, डॉ. प्रशांत, अनुज, शाहबाज, कार्तिक, निशु और शिविम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, क्योंकि इससे लोगों को घर के पास ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं प्राप्त होती हैं। शिविर के दौरान डॉक्टरों ने लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाव एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए भी प्रेरित किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के सदस्य प्रमोद कुमार, यशपाल सिंह, देशबीर सिंह, विकास बालियान, प्रवीण कुमार, रविंद्र कुमार,सीटू विपिन बालियान आदि का विशेष योगदान रहा। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य राजीव कुमार ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

















