मुज़फ्फरनगर महिला चिकित्सालय में स्वच्छता जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर जिला महिला चिकित्सालय में स्वच्छता पखवाड़े के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों और अस्पताल के स्टाफ को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों और स्टाफ ने स्वच्छता की शपथ ली और इसके बाद एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. आभा आत्रेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली अस्पताल परिसर में निकाली गई, और इसके बाद ट्रेनी एएनएम द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से मरीजों और उनके तीमारदारों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ. नीरज कुमार, डॉ. फैजल, डॉ. भुजवीर सिंह, चीफ फार्मेसिस्ट बृजेश कुमार और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts