बुढ़ाना।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने तहसील बुढ़ाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। इस दौरान अधिकारियों ने जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
महिला अपराधों की प्राथमिकता से जांच और साइबर अपराध के प्रति जागरूकता पर जोर दिया गया। मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए कु. हिना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।