भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
पुरकाज़ी। अपनी मधुर कार्यशैली के धनी कस्बा इंचार्ज मनोज कौशिक के स्थानांतरण होने पर थाना परिसर मे कोतवाल सुनील कसाना की अध्यक्षता मे विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों सहित पत्रकारों ने फूलमाला पहना भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज मनोज कौशिक ने कहा कि न केवल पुलिस स्टाफ बल्कि यहां के नागरिकों और मीडिया का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिला साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र से उन्हें जो प्यार मिला उसे वे कभी नहीं भुला सकेंगे। सभी पत्रकारों ने उनके शानदार कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए। खतौली के भंगेला चौकी मे तैनात होने पर बधाई देते हुए शुभकामनाए प्रदान की। इस दौरान एसएसआई इंतजार अहमद इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र पाल क़स्बा इंचार्ज मुकेश कुमार हरीश कुमार महेंद्र पाल रवि कुमार विकास मोहित बॉबी यादव विनीत चौधरी रविंद्र चौधरी तनवीर आलम संदीप शर्मा मोहम्मद इस्तकार मेहताब मसरूर अहमद उवेश हितेश आदि मौजूद रहे।