मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसंबर 2024 (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद न्यायालय मुजफ्फरनगर एवं समस्त तहसील मुख्यालयों में आयोजित हुआ।इस लोक अदालत का उद्देश्य वादों का सुलह-समझौते के आधार पर शीघ्र निस्तारण करना था, जिससे अधिकतम संख्या में लोग लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम की सफलता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज रितिश सचदेवा, नोडल अधिकारी अपर जिला जज अंजनी कुमार सिंह, और अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।आम जनता से आग्रह किया गया कि वे ऐसे प्रयासों में भाग लें और त्वरित न्याय प्रणाली का लाभ उठाएं।