Search
Close this search box.

विद्‍यालयो मे नया सवेरा नया सत्र के कार्यक्रम का आयोजन।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर जनपद के विभिन्न विद्‍यालयो मे नया सवेरा नया सत्र के कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाे का आयोजन कराया गया।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी, के निर्देशानुसार मे जनपद के डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ‚ एस. डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी‚ आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज‚ आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना‚ दयानन्द गुरुकुल इंटर कॉलेज बिरालसी‚ नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर‚ बरला इंटर कॉलेज, बरला‚ मे सभी छात्र छात्राओ को नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्‍यार्धियो को शारीरिक व्यायाम‚ रंगोली प्रतियोगिता‚ प्रार्थना स्थल पर समाचार पत्र पढकर सुनाना व ग्रीष्मकालीन अवकाशो का सदुपयोग करना है इनके बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम मे छात्राओ काे आयरन की गोली वितरित की गयी व सभी छात्र छात्राओ काे हीट वेव से बचने के उपायो से अवगत कराया गया व सभी ने शपथ ली कि वे अपने आस पास के क्षेत्रवासियो को हीट वेव से बचने के उपायो से अवगत करायेगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts