कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गोष्ठी का आयोजन।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ सेल में अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर अधिनस्थों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। कांवड़ यात्रा-2024को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा कांवड़ सेल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगामी कांवड यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गयी। जिसमें एसएसपी द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प,मेडिकल एम्बूलेंस व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। साथ ही,असामाजिक सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों को चिन्हित करने, यदि दुर्घटना घटित होती है तो पुलिस रिस्पांस टाइम को कम से कम करने,अग्निशमन विभाग को अपने सभी उपकरणों को दुरुस्त रखने, डीजे संचालकों से मीटिंग कर निर्धारित डेसिबल का ही प्रयोग करने, राजपत्रित अधिकारियों को कांवड़ रुटों पर नियमित भ्रमण निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा करने तथा लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर उन्हे पूर्ण कराना सुनिश्चित करने, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट से नियमित संपर्क में रहने तथा जलभराव की स्थिति होने पर तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सम्नवय स्थापित कर रास्तों को दुरुस्त करने, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व प्रभारी कांवड सेल उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts