तिलौसा में रास्ता में कीचड़ होने से ग्रामीणों में आक्रोश

बांदा। कमासिन विकासखंड के ग्राम पंचायत तिलौसा में प्रधान सचिव ने मिलकर जमकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। प्रधान व सचिव ने मिलकर अपने ही खाते में सफाई व मजदूरी का भुगतान किया है और अपनी चाहतों के खाते में भी लेकिन गांव में साफ सफाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल जाने के लिए बच्चे इसी रास्ते से जाते हैं और इसी रास्ते से लगभग आधा गांव निकलता है कई बार प्रधान व सचिव से कहा गया है लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया गया गांव की सभी रास्ता खराब है। खारंजा नाली के नाम पर पैसे खूब निकल गए हैं लेकिन विकास कार्य नहीं हुआ । बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है प्रधान व सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन की खुले आम धज्जियां उड़ाई हैं। 26 मार्च 25 को गांव एक दर्जन ग्रामीणों ने शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र दिया था लेकिन जांच अभी भी ठंडा बस्ते में पड़ी है। ग्राम तिलौसा के ग्रामीण अमित साहू ,केलकरण खेंगर,मिठाई लाल खेंगार ,रामनरेश कोटर ,बाबूलाल खेंगर महेश साहू ,नंदकिशोर वर्मा

मूलचंद्र वर्मा,बरातीलाल खेंगर ने आरोप लगाते हुए बताया की हमारे गांव में पैदल चलने की भी जगह नहीं है। लोगों ने बताया कि प्रधान अंशू देवी से भी कई बार कहा है साथ ही सचिव धर्मेंद्र से भी सड़क के बारे में लेकिन प्रधान रोड नहीं बनवा रहा न ही गांव में साफ सफाई है नालियां में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और रास्ता भी जाम पड़ी है जबकि कई बार प्रधान पति के खाते में साफ सफाई का पैसा भेजा गया है लेकिन सफाई एक ही बार नहीं हुई है। इसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते है। साथ ही गिर कर जाते हैं। गांव की ऐसी ऐसी रास्ता है कि जिम पैदल चलना मुश्किल बरसात में गांव की नालियां भी जाम पड़ी हुई। आज तक सफाई कर्मचारी साफ सफाई करने नहीं आया था और वेतन हर महीने उसका उठ जाता है। हैंड पंप रिबोर के नाम पर भी फर्जी पैसा निकाला गया है ग्राम पंचायत तिलौसा में जमकर प्रधान सचिव ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है। ग्रामीणों की मांग है कि जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत की जांच कराए और जांच खुली बैठक के दौरान हो जिस पर सभी लोगों को सूचना मिल सके जांच भी अगर होती है तो केवल सचिवालय में बैठकर चुपचाप जांच हो जाती है केवल जांच सचिव और प्रधान तक सीमित रहती है ग्रामीणों को जानकारी नहीं होती है। जब पूरे मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी कमासिन से लेनी चाहि तो उन्होंने अपना फोन ही नहीं उठाया

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts