ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार प्रदेश के कई अहम और संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। AIMIM की इस सूची में विभिन्न वर्गों और समुदायों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है।
जारी सूची के अनुसार, सीवान से मोहम्मद कैफ को टिकट दिया गया है, जबकि गोपालगंज से अनस सलाम चुनाव मैदान में उतरेंगे। किशनगंज, जो AIMIM का पुराना मजबूत गढ़ माना जाता है, वहां से एडवोकेट शम्स आगाज को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मधुबनी से राशिद खलील अंसारी और अररिया से मोहम्मद मंज़ूर आलम को पार्टी ने मौका दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, जल्द ही दूसरी सूची भी जारी की जाएगी जिसमें शेष सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
AIMIM का कहना है कि पार्टी बिहार में गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ को मजबूत करने के लिए चुनाव मैदान में उतरी है। पार्टी ने इस बार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं और सांप्रदायिक सौहार्द को अपना मुख्य चुनावी एजेंडा बताया है। औवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की जनता को एक ईमानदार, जवाबदेह और विकासपरक विकल्प देना चाहती है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि AIMIM की यह रणनीति सीमांचल और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अन्य दलों के वोट बैंक को प्रभावित कर सकती है।

















