मुज़फ्फरनगर: भट्टे की दीवार गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

मुज़फ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दधेडू में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में स्थित एक ईंट-भट्टे की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जसवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही की बात सामने आ रही है। हादसे से गांव में शोक की लहर फैल गई है और पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन द्वारा राहत और मुआवजे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts