शाहपुर में भाजपा मंडल की बैठक में पंचायत चुनाव संयोजकों का हुआ सम्मान, आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

शाहपुर कस्बे के बसी रोड स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर पर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नवनियुक्त भाजपा शाहपुर मंडल संयोजक डॉ. अमित पाल और सहसंयोजक डॉ. मौजपाल सैनी का भाजपा कार्यकारिणी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे और पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में समाजसेवी अरविंद पाल, ठेकेदार बृजपाल सैनी, राहुल सैनी, संजीव सैनी, अश्वनी पलड़ी, अमित सैनी, विक्रांत शर्मा पहलवान, सलीम कुरैशी बसी, फैसल खान, डॉ. विकास, रविंद्र कुमार, नंद किशोर सैनी, राजेश गोयल, खुर्शीद सैफी, राहुल चौधरी, अक्षय सैनी, आर्यन कृष्ण सैनी और डॉ. प्रदीप प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts