पंचायत प्रतिनिधि व महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का हुआ आयोजन

बाँदा।भाजपा द्वारा आयोजित किये जा रहे माता अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान के तहत आज जिले के सभी ब्लाकों व नगर पालिकाओं में पंचायत प्रतिनिधि व महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित किया गया स बाँदा विधानसभा के नगर पालिका परिषद बाँदा के अलावा बड़ोखर ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि पुण्यश्लोक देवी अहिल्यादेवी होल्कर भारतीय इतिहास कि उन महान नारियों में हैँ जिन्होंने नारी शक्ति , प्रशासनिक दक्षता , और धर्म परायणता का ऐसा अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी स्मृति आज भी भारतीय जनमानस में अंकित है स उन्होंने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर एक साधारण परिवार में जन्मी बालिका हैँ जो भगवान की उपासक रहीं हैँ स वह एक ऐसी न्यायप्रिय रानी थीं जिन्होंने जीवनभर धर्म के मार्ग का अनुसरण किया स उन्होंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक खंडित हुए मंदिरों का जीर्णाद्धार कराने के साथ ही सनातन संस्कृति के गौरव को पुनरजीवित करने का कार्य भी किया स रानी अहिल्याबाई आदर्श शासन की शिल्पकार रही हैँ जिसके तहत उन्होंने वर्ष 1767 में महेश्वर में हाथकरघा आधारित कुटीर उद्योग स्थापित किया स जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने कहा की भारतवर्ष की महिलायें प्रतिभावान एवं सशक्त है जिसको आधार मानते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में आतंकवाद को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिन्दूर अभियान चलाया स रानी अहिल्याबाई ने अपने सम्पूर्ण जीवन में अपने राज्य की प्रजा का पोषण किया हम सभी को उनके प्रेरणादाई प्रशंगों को शहर एवं गावों तक पहुँचाने में सहयोग करना चाहिए स कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू , पालिकाध्यक्ष मालती गुप्ता बासु , मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts