प्रयागराज हॉलीवुड की मशहूर फिल्म जुरासिक पार्क का नाम जेहन में आते ही रहस्य और रोमांच के साथ डायनासोर की छवि दिमाग पर छाने लगती है। हकीकत में तो नहीं लेकिन फिल्म की थीम को केंद्र में रखकर प्रयागराज की प्रतिष्ठित बारवारी नेतानगर इस बार जनमानस को उसका रोमांच दिखाने जा रहा है।कमेटी ने थीम पर चार साल मंथन किया तब अब जाकर वह मूर्त रूप ले रही है। दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए नेतानगर में बन रहे पंडाल को दो भाग में बांटा गया है। पंडाल में प्रवेश करते ही जुरासिक पार्क का नजारा दिखाई देगा। पार्क में बड़ा और छोटा मिलाकर तीन एनाकोंडा, सात ड्रैगन, तीन अजगर, चार मगरमच्छ, दस कंकाल और चार डायनासोर तैयार किया जा जा रहा है। एक डायनासोर स्थापित भी कर दिया गया है। इन सभी के बीच एक फव्वारा भी लगाया जाएगा। सभी को तैयार करने में प्लास्टर ऑफ पेरिस, सीमेंट व फोम का इस्तेमाल हो रहा है।
पंडाल के भीतर मिर्ची, काला तिल, राजमा, लकड़ी का बुरादा, सरसों का पेड़ और राजस्थान का मशहूर लाटू पाइन से निर्मित काउंटर तैयार किया जा रहा है, जिसमें आदिवासियों की जीवन शैली व संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा। एक काउंटर पर जलती हुई लाइट के बीच कंकाल चलता हुआ दिखाई देगा। एक काउंटर अमेजान जंगल पर केंद्रित तो दूसरा काउंटर डायनासोर का रहेगा। एक अन्य काउंटर पर जंगली जीव जंतुओं पर आधारित होगा।