Search
Close this search box.

दिल्ली : बम की धमकियों के बाद अभिभावकों में दहशत

दिल्ली में 40 स्कूलों को ईमेल के जरिये कथित तौर पर बम की धमकी मिलने के बाद सोमवार सुबह अभिभावकों के बीच दहशत फैल गई. धमकियां मिलने के कारण स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया और आपात प्रतिक्रिया की गई.भय पैदा करने वाली यह खबर फैलते ही अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत स्कूल पहुंचे. अभिभावकों के चेहरे पर चिंता और घबराहट साफ झलक रही थी. इन अभिभावकों में एक विपिन बत्रा ने कहा, ‘‘बम की धमकी की जानकारी मिलते ही मैं स्कूल पहुंचा. अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही, तो हम अपने बच्चों को स्कूल कैसे भेज पाएंगे?’’

‘अभिभावकों में करती हैं भय उत्पन्न’
एक अन्य अभिभावक अनुराधा ने भी समान चिंता जताते हुए कहा कि वह अपने बच्चे को घर ले गईं, लेकिन वह अब भी तनाव में हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा जरूरी है लेकिन ऐसी घटनाएं सभी अभिभावकों में भय उत्पन्न करती हैं. स्कूल सुरक्षित होने चाहिए. अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को परिसर से बाहर ले जाते समय कई स्कूलों में अफरा-तफरी की स्थिति देखने को मिली.

30,000 अमेरिकी डॉलर की, की मांग 
इस बीच, शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर एकत्र किया, जिसके बाद उन्हें अभिभावकों के साथ घर जाने दिया. आकांक्षा सोनी नाम की एक अभिभावक ने इस तरह की घटनाओं का बच्चों पर पड़ने वाले दीर्घकालिक असर को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ऐसे में बच्चे अपनी पढ़ाई पर ध्यान कैसे केंद्रित कर पाएंगे? पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 40 स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला और मेल भेजने वाले ने 30,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की. इसके बाद, कई सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूल परिसरों में तलाशी ली लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

धमकी एक ही ई-मेल के जरिए दिल्ली के प्रमुख स्कूलों को भेजी गई थी, जिनमें आरके पुरम का दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पश्चिम विहार का जीडी गोयनका, चाणक्यपुरी में द ब्रिटिश स्कूल, अरबिंदो मार्ग स्थित द मदर्स इंटरनेशनल, मंडी हाउस का मॉडर्न स्कूल, डीपीएस वसंत कुंज, सफदरजंग का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश और सलवान पब्लिक स्कूल शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी मिली थी, उनमें से अधिकतर ने अपनी कक्षाएं स्थगित कर दीं तथा छात्रों को घर वापस भेज दिया.

‘कुछ भी  नहीं मिला संदिग्ध’
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि उनके जिले में स्थित चार स्कूलों को भी यह (धमकी भरा) ईमेल मिला है. उन्होंने बताया, ‘‘सूचना मिलने के तुरंत बाद हमने स्कूल परिसर की गहन जांच की. कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. मैं अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं.’’ दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजकर छह मिनट पर डीपीएस आरके पुरम से और सुबह छह बजकर 15 मिनट पर जीडी गोयनका, पश्चिम विहार से बम की धमकी वाली सूचना मिली.

मामले में अपराध शाखा ने कर दी है जांच शुरू   
उन्होंने बताया कि श्वान दस्ता, बम निरोधक दल और स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू किया. दिल्ली पुलिस की विशेष एवं अपराध शाखा ने मामले में जांच शुरू कर दी है. मई में दिल्ली के 200 से अधिक स्कूलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों को इसी तरह की धमकी मिली थी, लेकिन मामला अब तक सुलझा नहीं है क्योंकि मेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का उपयोग कर भेजा गया था.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts