मुंबई:एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी से हड़कंप मचा हुआ है। आनन फानन में फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट करके इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट ने मुंबई एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क जाने के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन अब विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा है। धमकी मिलते ही क्रू को अलर्ट करके विमान दिल्ली में उतारा गया। पैसेंजरों को रेस्क्यू कर लिया गया और विमान का कोना-कोना खंगाला गया। पैसेंजरों के साथ-साथ उनके सामान की चैकिंग भी की गई। एयरपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। वहीं एयरलाइन ने लोगों से अपील की है कि वे सहयोग करें और किसी तरह असत्य जानकारी न फैलाएं। सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। मामले की गहराई से जांच की जाएगी।
इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी
बता दें कि बीते दिन इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट में भी बम होने की धमकी मिली थी। इस फ्लाइट ने चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी और इसमें करीब 169 पैसेंजर्स सवार थे। इन पैसेंजरों में देश के एक मंत्री और हाईकोर्ट के जज भी थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस विमान में बम होने की सूचना एयरपोर्ट स्टाफ को एक लेटर के जरिए मिली थी। धमकी मिलते ही फ्लाइट की वापसी डिले कराई गई। पैसेंजरों और उनके सामान की चैकिंग की गई। बम और डॉग स्कवाड के साथ विमान का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच से संतुष्ट होने के बाद ही विमान को शाम 6 बजे चेन्नई से टेकऑफ होने दिया गया। इंडिगो एयरलाइन के चेन्नई के पीलामेडू पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।

















