IPL 2026 के लिए मिनी-ऑक्शन मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में मिनी ऑक्शन हुआ। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सबसे मंहगे विदेश खिलाड़ी बने, तो दूसरी तरफ कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी शानदार बोली लगाई गई।इसके साथ ही बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन भी IPL के अगले सीजन में जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन मिनी-ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। ग्रीन को केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। KKR ने ही श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स में 14.20 करोड़ रुपये प्रत्येक में शामिल हुए।
CSK ने पप्पू यादव के लड़के को खरीदा
IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन के लिए भी सफल बोली लगाई गई। सार्थक को तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा। सार्थक का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था और वह उसी कीमत पर शाहरुख खान की सह-मालिक वाली KKR में शामिल हुए। यह IPL में सार्थक का पहला प्रदर्शन होगा।
डीपीएल 2025 में बिखेर चुके हैं जलवा
क्रिकेटर सार्थक रंजन ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। ओपनिंग बल्लेबाज सार्थक रंजन ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए 11 मैचों की 10 पारियों में 55 की औसत से 495 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन था। सार्थक ने 56 चौके और 18 छक्के लगाए। सार्थक DPL 2025 में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
कब सुर्खियों में आए थे सार्थक रंजन
29 वर्षीय सार्थक रंजन पिछले साल मार्च में तब सुर्खियों में आए थे जब वह अपने पिता पप्पू यादव के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। सार्थक के पिता पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, जबकि उनकी मां रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से कांग्रेस टिकट पर राज्यसभा सांसद हैं।
सार्थक रंजन का अब तक का करियर
सार्थक रंजन ने अब तक घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए 2 फर्स्ट-क्लास, 4 लिस्ट-ए और 5 T20 मैच खेले हैं। उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 9.33 की औसत से 28 रन बनाए हैं। लिस्ट A मैचों में, उन्होंने 26.25 की औसत से 105 रन बनाए हैं, जबकि T20 क्रिकेट में उन्होंने 13.20 की औसत से 66 रन बनाए हैं।हैदराबाद के खिलाफ फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। जब नीतीश राणा दिल्ली टीम के कप्तान थे। उससे पहले उन्होंने फरवरी 2017 में ऋषभ पंत की कप्तानी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट A डेब्यू किया था। उस मैच में गौतम गंभीर भी दिल्ली टीम का हिस्सा थे। सार्थक ने जनवरी 2016 में बड़ौदा के खिलाफ T20 डेब्यू किया था। उस समय गौतम गंभीर दिल्ली टीम की कप्तानी कर रहे थे।

















