21 दिन की साधना में लीन हुए पराग त्यागी

 ‘कांटा लगा’ गर्ल गाने से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का साल 2025 में निधन हो गया था. उनके निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था. क्योंकि उनकी उम्र सिर्फ 42 साल थी. एक्ट्रेस के निधन पर फैंस भी हैरान रह गए थे. वहीं उनके पति पराग त्यागी भी बुरी तरह टूट चुके थे. हालांकि उन्होंने गम की घड़ी में खुद को जैसे-तैसे संभाला. इस गम से उबरने में उनका साथ दिया अध्यात्म और साधना ने.पराग त्यागी फिलहाल भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. शेफाली के पति पराग ने कुछ दिनों पहले ही 21 दिनों की एक साधना की शुरुआत की है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी थी. उन्होंने बताया था कि वो अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली की याद में और जन कल्याण के लिए एक साधना कर रहे हैं. वीडियो में पराग के सीने पर नजर आए शेफाली के टैटू पर भी टीका लगा हुआ दिखाई दे रहा है. ये दिखाता है कि अब भी उनके दिल में शेफाली के लिए बेहद प्यार और सम्मान है.

21 दिन की साधना कर रहे पराग त्यागी

नए साल के मौके पर पराग ने गणपति बप्पा की एक साधना शुरू की है. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. इसमें वो लाल धोती पहनकर बैठे हुए हैं और उनके माथे पर टीका लगा हुआ है. उनकी आंखों में इमोशंस और शेफाली के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ”आप सब जानते हैं कि परी (शेफाली) गणपति बप्पा को कितना प्यार करती है, तो मैं वही कर रहा हूं जो परी चाहती है. धन्य हो.”

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts