Search
Close this search box.

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024: कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों का देशभर में निष्पक्ष मूल्यांकन सफलतापूर्वक संपन्न

मुजफ्फरनगर।4 दिसंबर 2024 को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन देशभर के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, और सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों के लिए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सर्वे का उद्देश्य छात्रों की योग्यता आधारित मूल्यांकन करना था, जिसमें भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से जुड़े प्रश्न शामिल थे।

जनपद मुजफ्फरनगर में 3,559 छात्रों और 398 शिक्षकों का सर्वे किया गया, जबकि जनपद शामली में 3,153 छात्रों और 349 शिक्षकों को इस प्रक्रिया में शामिल किया गया। कक्षा 3 में 45, कक्षा 6 में 51 और कक्षा 9 में 60 प्रश्नों वाली बहुविकल्पीय परीक्षण पुस्तिकाओं का उपयोग किया गया, जिन्हें एनसीईआरटी द्वारा तैयार किया गया था। सर्वेक्षण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने में जिला समन्वयक, फील्ड इन्वेस्टिगेटर और ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डीएलसी परख डायट प्राचार्य संजय कुमार रस्तोगी, डीआईओएस मुजफ्फरनगर, और अन्य अधिकारियों ने सर्वेक्षण की निगरानी की। इसके साथ ही शिक्षकों और स्कूल प्रधानाचार्यों से संबंधित जानकारी भी एकत्रित की गई। यह सर्वेक्षण शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts