Search
Close this search box.

पैरामेडिकल डॉक्टरो ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

बागपत।पैरामेडिकल डॉक्टर के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की विरोध में मेडिकल डॉक्टरो ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। पैरामेडिकल डॉक्टर शकील के नेतृत्व में बुधवार को करीब डेढ़ बजे पैरामेडिकल डॉक्टर और उनके समर्थकों ने कलेक्ट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।उन्होंने बताया कि प्रदेश में हो रही पैरामेडिकल डॉक्टरो पर हो रही कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और उन्हें मान्यता दी जाए। ताकि मैं गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती और अच्छी सेवाएं प्रदान कर सके। बताया गया कि महामारी के दौरान इन पैरामेडिकल डॉक्टरो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। और अब उन्हें ठीक से कार्य करने को रोका जा रहा है। जिससे गरीब जनता को कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्ट प्रभारी को ज्ञापन सौंपा इसके पश्चात धरना प्रदर्शनकारियों में पैदल मार्च निकलते हुए सीएमओ को ज्ञापन देकर सरकार से अपील की है कि झोलाछाप डॉक्टर को स्वयंसेवक के रूप में पंजीकृत किया जाए उनकी सेवाओं को सम्मानजनक दर्जा दिया जाए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts