राजगढ़ (अलवर)। टहला थाना क्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल पाराशर ऋषि धाम के झरने से गिरने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दौसा जिले के खोहरा खुर्द, कोलवा निवासी जमूरा पुत्र प्रभुदयाल प्रजापत के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर टहला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर टहला सीएचसी भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतक के परिजन भी सूचना मिलते ही टहला अस्पताल पहुंच गए। गौरतलब है कि मानसून के चलते जिले में जलभराव वाले क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है। इसी के मद्देनजर कल ही जिला कलेक्टर ने आमजन से झरनों, नदियों, नालों और बांधों से दूरी बनाए रखने की अपील की थी। फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।