राजगढ़ (अलवर) में पुलिस ने पिकअप चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी फरार और वांछित था, जिस पर दो हजार रुपये का ईनाम था, जबकि दूसरा आरोपी चोरी की पिकअप खरीदने वाला निकला।
थानाधिकारी राजेश मीना के अनुसार, 30 अगस्त को परिवादी ने राजगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि 29 अगस्त की रात बारलाबास, खादी आश्रम के पीछे खड़ी पिकअप गाड़ी चोरी हो गई थी, जिसमें कबाड़ का सामान भरा हुआ था।
पुलिस ने गठित टीम के जरिए गोपनीय जानकारी और आसूचना जुटाकर फरार आरोपी इमरान खान, पुत्र इब्राहिम, निवासी बगड़ तिराहा, अलवर और पिकअप खरीदने वाले मुस्ताक, पुत्र सगीर अहमद, निवासी रीठहड़ पिन्हगया, नूंह को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पिकअप का इंजन, चार टायर और गियर बॉक्स बरामद किया गया। इमरान खान के खिलाफ पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है।

















