मुज़फ्फरनगर। खालापार स्थित मुश्ताक मंजिल पर सन्तोष मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने आर.के. ट्रस्ट के सहयोग से एक नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर लाभ उठाया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य सुभाष चौहान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सन्तोष हॉस्पिटल के एम.डी. डॉ. आदित्य चौहान, दवा व्यापारी नेता सचिन त्यागी, अरुण प्रताप सिंह, सतीश तायल, अभिनव नगर, वार्ड 50 के सभासद अब्दुल सत्तार, मौलाना मोहम्मद रजी उर रहमान, मौलाना मोहम्मद अहमद (इमाम-खतीब मस्जिद गुलजार), फार्मासिस्ट विकास मोघा, अनुज, सागर सहित कई गणमान्य लोग व ट्रस्ट से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि सुभाष चौहान ने इस पहल को समाज सेवा की दिशा में सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि ऐसे शिविर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और निजी संस्थाओं द्वारा ऐसे प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो अस्पताल वैध तरीके से कार्य कर रहे हैं और पूरी प्रामाणिकता के साथ सेवा दे रहे हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर, जो फर्जी अस्पताल बिना डिग्री के संचालित हो रहे हैं और डिलीवरी जैसी गंभीर सेवाएँ दे रहे हैं, उनके खिलाफ शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएगा तथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सन्तोष हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार की खून की जाँच और अल्ट्रासाउंड पर 30 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई। साथ ही सभी ऑपरेशनों पर 30% तक डिस्काउंट और मरीजों को दवाइयाँ पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। आर.के. ट्रस्ट के चेयरमैन हाजी सरफराज ने कहा कि यह शिविर समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी है। ऐसे आयोजनों से न केवल स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ होती हैं, बल्कि आपसी सहयोग और सेवा की भावना को भी बढ़ावा मिलता है।
शिविर में डॉ. यरमशेट्टी पल्लवी (जनरल सर्जन), डॉ. आज़म त्यागी (जनरल फिजिशियन), डॉ. अफजल (जनरल फिजिशियन) और डॉ. शफीक (जनरल फिजिशियन) ने मरीजों को परामर्श दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श का लाभ उठाया और इस पहल की जमकर सराहना की।

















