मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में पटवारी एलडीसी ग्राम सचिव बनेंगे वालंटियर,,,,जिला निर्वाचन अधिकारी आर्तिका शुक्ला

मालाखेड़ा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राजस्थान प्रदेश में चल रहे SIR कार्य में अब BLO के साथ वालंटियर के रूप में ग्राम पंचायत में कार्यरत कनिष्ठ सहायक उसे क्षेत्र के पटवारी और ग्राम सचिव भी वालंटियर के रूप में काम करेंगे जिससे यह पूरा कार्य 4 दिसंबर तक संपूर्ण हो सके अलवर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर आर्तिका शुक्ला ने बताया 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक अलवर जिले को पूरे देश में अव्वल लाने के लिए यह कार्य बहुत तेज गति से किया जा रहा है और किसी भी मतदाता को परेशानी नहीं हो इसके लिए अब अलवर जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत के एलडीसी ग्राम सचिव पटवारी को भी इस काम में वालंटियर के रूप में लगे जिस समय रहते यह काम पूरा हो सके और अलवर जिला इस कार्य में अव्वल बन सके

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts