बांदा। पीडीए जनचौपाल साइकिल यात्रा के नायक आलोक यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदर बांदा के नेतृत्व में 12 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक चलाई जा रही जनपद के लगभग 400 गांव मजरों में पीडीए जन चौपाल साइकिल यात्रा आज लगातार 9 वें दिन सदर बांदा विधान सभा के 93 गांवों का भ्रमण कर बिसंडा में प्रथम चरण का समापन हुआ। जिसमें जगह जगह पीडीए चौपाल एवं साइकिल यात्रा के माध्यम से पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार और बीजेपी सरकार की नाकामियों बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार दलितों पिछड़ों अकलियतों पर हो रहे अत्याचार चौपट होती शिक्षा खाद और बीज के संकट आरक्षण पर किया जा रहा कुठाराघात आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। चौपाल कार्यक्रमों में पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. मधुसूदन कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र सिंह वर्मा पूर्व चेयरमैन बांदा मोहन साहू युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी श् विदितश् नरैनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भरतलाल दिवाकर बाबा साहेब वाहिनी की जिलाध्यक्ष सुमन दिवाकर पूर्व जिलापंचायत सदस्य निशा वर्मा आदि ने सहभागिता कर साइकिल यात्रियों का सहयोग किया। खम्हौरा में रात्रि में पीडीए चौपाल के कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की। यात्रा नायक आलोक यादव ने बताया कि यात्रा को सभी वर्गों के मिल रहे जन समर्थन और पीडीए की एकजुटता से हर जगह परिवर्तन की बयार चल रही है। प्रदेश का युवा बेरोजगार किसान एवं पीडीए समाज के लोग सरकार बदलने का मूड बना चुके हैं। यात्रा में पंकज यादव रुद्रप्रताप प्रदीप धर्मेन्द्र सिंह अमित धर्मेन्द्र वर्मा रोहित भोले कमल विकास खेंगर नीरज खेंगर अमरजीत जोन प्रभारी रामसागर यादव महेश वर्मा पुनीत अवधेश रवि यदुवंशी सहित एक दर्जन से अधिक यात्री रहे।

















